शिवपुरी। प्रखर राष्ट्रभक्त, भारत मां के सपूत, जनसंघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ६९,वी पुण्य तिथि जनजागरण मंच शिवपुरी द्वारा शहर के प्रगति बाजार मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर बलिदान दिवस के रूप मे मनाई।
जनजागरण मंच शिवपुरी के उपाध्यक्ष यशवंत जैन ने मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहना कर संवोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व, पर प्रकाश डाला, और बताया कि एक देश मे, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे, धारा 370 का भी विरोध किया।वह पहले राष्ट्र भक्त है जिन्होंने अपना बलिदान मातृभूमि को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें