जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों की रूटीन ओपीड़ी सुबह 8 से शाम 6 तक रहेंगी बन्द
शिवपुरी। जिले में 18 जून को आइएमए के डाक्टरों की हड़ताल रहेगी। डॉक्टर निसार अहमद, अध्यक्ष, आईएमए शिवपुरी ने बताया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर जो मारपीट की घटनाएं हो रही हैं उसके विरोध स्वरूप कल 18 जून को आइएमए शिवपुरी के सभी डाक्टरों ने हड़ताल पर रहने का फैंसला किया है। जिससे सरकारी ज़िला अस्पताल, शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं प्रायवेट अस्पताल द्वारा रूटीन ओपीडी सेवाएं सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखी जायेंगी। लेकिन आकस्मिक, आइसीयू, कोविड सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। असुविधा के लिए जनता से क्षमा प्रार्थी हैं और आशा करते हैं कि आप सभी डाक्टरों की व्यथा को समझेंगे और सहयोग करेंगे। जिस तरह कोरोनाकाल में डाक्टरों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर जनता की सेवा की है और कर रहे हैं और करते रहेंगे, ऐसे में आप सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि डाक्टरों का मान सम्मान बरकरार रखेंगे और लोगों को भी डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सद्व्यवहार हेतु जाग्रत करने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें