शिवपुरी। पर्यटन स्थल भदैया कुंड की बारादरी जर्जर हो चुकी है। इसकी तत्काल मरमत की दरकार है। अगर ऐसा न हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब बरसात का गई है इसलिये मरमत न हो तो बारादरी में लोगों के प्रवेश को तुरंत बन्द करने की दरकार है। बता दें कि भदैया कुण्ड के बरामदे (बारादरी) के गार्टर कमजोर हो गए हैं। श्री रुपेश उपाध्याय हाल एडीएम श्योपुर कलां ने शिवपुरी रहते पर्यटन संवर्धन समिति, शिवपुरी के (2000000, बीस लाख) रुपए फंड है, उसमें से इसकी मरमत करवानी चाही थी। लेकिन तत्समय उनका ट्रांसफर होने से वे इसे सुधरवाने की कार्यवाही नहीं कर पाये। इस बारे में नगर के जागरूक लोगों का कहना है कि मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एवं कलेक्टर अक्षय सिंह इसका जल्द संधारण कार्य कराये तो उचित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें