श्रीमंत यशोधरा जी की प्रेरणा से भुवनेश्वरी काम्प्लेक्स में लगाया कोविड 19 वेक्सीनेशन शिविर
कोरोना पाजीटिव मरीजों को आत्मीयता से उपचार करने वाले कोरोना योद्धा डा.दिनेश राजपूत के साथ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हुआ अभूतपूर्व सम्मान
शिवपुरी। शहर के लखेरा गली ,स्थित भुवनेश्वरी काम्प्लेक्स में साडी पेलेस शोरूम पर केवीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से 18+ के नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन, धैर्यवर्धन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.संजय ऋषिश्वर ,डा.दिनेश राजपूत, मुकेश जैन पत्रकार की उपस्थित मे दीप प्रज्वलित कर वेक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिले भर के कोरोना पाजीटिव पेसेंट को आत्मीयता व स्नेह युक्त व्यवहार सहित मेडीसिन द्वारा उपचार कर स्वस्थ करने मे प्रमुख भूमिका निभाने बाले डाक्टर दिनेश राजपूत ,डा.संजय ऋषिश्वर, सहित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गिरजा धाकड, सरिता चौरसिया का शाल श्री फल और मोमेंटो प्रदान कर अभूतपूर्व,स्वागत सम्मान साडी पेलेस संचालक वीरेंद्र जैन ,सौरभ जैन ने किया।इस अवसर पर धैर्यवर्धन शर्मा, और ज्योति डेंगरे को भी पुष्प गुच्छ, श्री फल प्रदान कर स्वागत सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें