नरवर। नरवर के जैन समाज बंधुओं ने आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम उलेखित ज्ञापन में अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा बनिया (जैन) धर्म के विरुद्र किये जा रहे दुष्प्रचार व अनोप मंडल की असामाजिक गतिविधियों की सीबीआई द्वारा जाँच करवाकर कठोर कार्यवाही एवं समय प्रचार सामग्री पर प्रतिबंध करने की माँग की है। अनोप मंडल एक बनिया (जैन) विरोधी संगठन है, जो कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बनिया (जैन) साधु व साध्वियों के खिलाफ लोगों के दिमाग में जहर घोलने का काम कर रहा है। इन राज्यों में इनका संगठन गाँव-गाँव जाकर प्रचार कर रहा है कि विश्व व भारत में आने वाली हर मानव निर्मित संकट व प्राकृतिक आपदा का एक मात्र कारण बनिया (जैन) लोग हैं। बनिया (जैन) के कारण ही भूकंप आते हैं, इनके कारण ही बाढ़ आती है और इनके कारण ही आतंकवादी हमले होते हैं, ग्लोबल वार्मिंग के पीछे भी इन्हीं का हाथ है। यद्यपि इसकी कल्पना करना भी अटपटी बात है, पर अनोप मंडल लगातार ऐसा प्रचार करके
गाँव-गाँव में जैनों के विरुद्ध विद्रोह व हिंसा को उकसाने का कार्य कर रहा है। उनका कहना है कि बनिया, जैन साधु और जैनों के भगवान काला जादू करके अकाल लाते हैं, बाढ़ लाते हैं, बीमारी फैलाते हैं, स्वाइन फ्लू, एड्स, मलेरिया, लकवा, टाइफाइड आदि की उत्पत्ति इन्होंने की है। अब उनका दावा है कि कोरोना विषाणु जैसी वैश्विक महामारी भी इनके द्वारा लाई गई है। अनोप मंडल का इतिहास व साहित्य पढ़ने से पता चलता है कि यह लोग बनिया लोगों की आर्थिक संपन्नता से ईर्ष्या करते हैं। गत 30- 40 सालों में राजस्थान राज्य में इस संगठन के विरुद्ध अनेक मामले दर्ज हो चुके हैं। मा. हाईकोर्ट के आदेश भी हुए हैं, पर आज तक इस संगठन के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही न होने से यह अपना विस्तार देश के अन्य राज्यों में कर रहा है अनोप मंडल को कौन संचालित करता है, कौन इनकी समाज विरोधी गतिविधियों का चलाने के लिए इनको धन उपलब्ध करवाता है इन्ही को लेकर जैन समाज की मुख्य मांगें: है सीबीआई द्वारा अनोप मंडल की जाँच और जैन समाज के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए अनोप मंडल के मुकनराम को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये अनोप मंडल द्वारा संचालित वेबसाइटों, सोशल मीडिया खातों (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप यूट्यूब व किताब जगत हितकरणी को प्रतिबंधित किया जाए अनोप मंडल पर संपूर्ण भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए आपके द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा है।
निवेदक - जैन मिलन, महिला जैन मिलन , युबा जैन मिलन शाखा नरवर मगरौनी राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिवीर विनोद जैन , इं. राजेन्द्र जैन , डॉ वालचन्द जैन, क्षेत्रीय पदाधिकारी उमेश जैन , निर्मल जैन ,अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन बंटी , मंत्री अभिनंदन जैन , अनिल जैन , दीपक जैन , पंकज जैन , धर्मेन्द्र जैन सदस्य गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें