शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रोटरी क्लब शिवपुरी ने प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र के सहायतार्थ शनिवार को होटल सोनचिरैया में जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शिवपुरी शहर में वर्तमान में युवाओं में बढ़ रहे स्मेक ओर अन्य तरह के जहर रूपी नशों से दूर रहने के लिये 'एक कदम जीवन की ओर' आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल व विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. श्री अरविंद वाजपेयी की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम नशामुक्ति की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम रहा। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया की शहर में प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र द्वारा इस भयानक नशे की ग्रफ्त में आये लोगों को इससे छुटकारा दिलाने का काम बहुत ही संवदेनशीलता के साथ किया जाता है। इसके लिये संचालक आदित्य सिंह तोमर व राहुल यादव की सराहना की जानी चाहिये।
जानकारी पुलिस को देनी चाहिये: एसपी
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने शहर को इस खतरनाक नशे के चंगुल से बचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस का सहयोग करते हुए अपने आसपास में होने वाली ऐसी गतिविधियों को नजरअंदाज न कर उन की जानकारी पुलिस को देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि नशा जींवन बर्वाद करता है। इससे दूर रहें।
सम्मलित प्रयासों से काबू पाना होगा: एसडीएम
एस.डी.एम. अरविंद वाजपेयी ने कहा कि वे इस संस्था का निरीक्षण करना चाहते हैं। प्रशासनिक दृष्टि से जो भी सहयोग चाहिए वे सभी तरह से सहायता करने तैयार हैं। उन्होंने याद करते हुए कहा की जिस तरह सभी ने मिलकर कोरोना से जंग जीती हमें नशे पर भी सम्मलित प्रयासों से काबू पाना होगा।
रोटरी अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने सभी उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, डॉ.दिनेश अग्रवाल, डॉ. रितेश यादव, डॉ. चंद्रेशेखर, डॉ. अलका त्रिवेदी, रोटे. डॉ. सुशील वर्मा, रोटे. डॉ.ओ.पी.शर्मा, रोटे. डॉ.अमित गुप्ता, एस.डी.ओ.पी. प्रदीप तोमर व उपस्थित पत्रकार मामा का धमाका विपिन के विपिन शुक्ला, अशोक अग्रवाल, संजय बैचेन का आभार जताया। इस मौके पर उन सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया जो इस नशे से बाहर आकर एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। डॉक्टर एसके वर्मा ने भी अपने विचार रखे। जबकि दो युवाओ उत्कर्ष एवम सूर्या ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा की अडिग रहकर हम नशे से दूर रह सकते हैं। कार्यक्रम में गोविंदा, ऋषी गोस्वामी आदि युवा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें