टीकाकरण शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक
-अनेक कार्यक्रम में हुईं श्रीमंत शामिल
शिवपुरी। 16 जून 2021, टीकाकरण कोरोना के प्रति एक सुरक्षा कवच है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक टीका जरूर लगवाएं। यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह बात प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री और शिवपुरी जिले की कोविड प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिविर में ग्रामीणों से कही।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। इस दौरान उन्होंने बदरवास, कोलारस और शिवपुरी विकासखंड में भ्रमण किया। उन्होंने बूढ़ा डोंगर, सेसईसड़क, सतेरिया और रातौर ग्राम में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया। शिविर में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि टीका लगवाने में महिलाओं की भी भूमिका होना चाहिये, इसलिए आप सभी पहले स्वयं टीका लगवाएं और अपने घर, परिवार और आसपास के लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए किसी भी भ्रांति में ना पड़े। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं टीका लगवाया है और मैं स्वस्थ हूँ। इसलिए आप भी बिना डरे टीका लगवाएं।
रातौर में आयोजित शिविर में सी एच ओ प्रदीप जाखड़, एएनएम सरोज कुशवाह और उमा ओझा को सम्मानित भी किया।
शहर का निरीक्षण कर साफ सफाई के संबंध में दिए निर्देश
अपने शिवपुरी भ्रमण के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने थीम रोड का भी निरीक्षण किया।शहर में नाले की साफ-सफाई के संबंध में निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पूर्व सभी नालों की साफ सफाई कर ली जाए जिससे जलभराव की समस्या न हो।
सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी में किया वृक्षारोपण
खेल युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। शहर के एबी रोड़ बड़ौदी के आगे बड़ागांव मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मप्र शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुईं। इस अवसर पर संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार ने अगवानी की। साथ ही जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, प्रमुख वन संरक्षक डी.के.पालीवाल, कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव, जिला वनमंडलाधिकारी अधिकारी श्रीमती मीना मिश्रा भी इस कार्यक्रम में हुए। जिन्होंने सीआरपीएफ सीआईएटी में शीशम, नीम, कुसुम, गुलमोहर, जामुन तथा बेलपत्र आदि के हरे-भरे परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के 3000 पौधों का यहां वृक्षारोपण के रूप में विभिन्न चरणो में रोपा गया है। यहां सीआरपीएफ सीआईएटी की गतिविधियों को लेकर संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार ने कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान की।
संस्थान परिसर में किया गया यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष-2020 सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने के वर्ष के रुप मे मनाया जाना सुनिश्चित किया गया था। इसी कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सीआईएटी स्कूल शिवपुरी मे वृक्षारोपण अभियान किया गया जो कि इसी कड़ी का तीसरा चरण है। इससे पहले बीती 5 जून पर्यावरण दिवस एवं 29 जून को पौधे लगाए गए थे। वृक्षों की देखभाल व सुरक्षा के लिए जवानों व अधिकारियों का समूह बनाया गया है जिनकी जिम्मेदारी आवंटित क्षेत्र में वृक्षारोपण करना, रोपित वृक्षों को पानी देना, उनके विकास पर निगरानी रखना तथा किसी पौधे के नष्ट होने पर उसकी बदली करना है। इस अवसर पर सीआईएटी स्कूल के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण सहित संस्थान में उपस्थित प्रशिक्षक व उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की समाप्ति वृक्ष, पानी और स्वच्छ हवा, यह तीन है, जीवन रक्षा की अनमोल दवा, सुन्दर पंक्ति के साथ हुई।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान के कार्मिको को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया तथा यह संदेश दिया गया कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते है। पर्यावरण का प्रदूषित होना या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालते है। मनुष्य की अच्छी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण, रोकना एवं स्वच्छता रखना पर्यावरण को प्रभावित करती है तथा कुछ बुरी आदतें जैसे पानी दुषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना, आदि पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं। जिसका नतीजा बाद में मनुष्य को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना पडता है। इसलिए वृक्ष लगाना जरूरी है।
कोविड से बचाव एवं नियंत्रण में समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कोविड महामारी से हम सभी प्रभावित हुए हैं। जिले में जब कोविड के केस बढ़ने लगे तब समाजसेवियों ने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बेहतर काम किया। सभी के सहयोग से ही कोविड के विरुद्ध जंग जीती है। इसमें समाजसेवियों ने भरपूर जन सहयोग किया। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आभार व्यक्त करते हुए यह बात कही। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जिला चिकित्सालय हो या मेडिकल कॉलेज प्रशासन की टीम के साथ जुड़कर वालंटियर ने अपना कर्तव्य निभाया है। सभी के सहयोग का ही परिणाम है कि आज जिले में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। हमें इसी प्रकार आगे भी जन जागरूकता के प्रयास करना है। अभी वैक्सीनेशन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए सभी वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करें। कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने वालंटियर के रूप में जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
इनके घर जताया शोक
श्रीमंत नगर में कुछ परिवारों के बीच पहुंची। इस दौरान उन्होंने देवेंद्र गोटू जैन के पिता बच्चनलाल जैन के निधन पर शोक प्रकट किया जबकि बीनू शर्मा के निधन पर घर जाकर शोक जताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें