Responsive Ad Slot

Latest

latest

'आकाशीय बिजली से बचने' के ये हैं 'टिप्स': साविर एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर

शुक्रवार, 25 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साविर खान बताते हैं की बारिश के दिन आ गए हैं। ऐसे में अक्सर गिरने वाली आसमानी बिजली से किस तरह से बचाव किया जा सकता है। अक्सर देखा गया है कि आसमानी बिजली सेंकड़ो लोगो की जान ले लेती है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो खुले आसमान के नीचे रह कर भी आसमानी बिजली से अपनी जान बचाई जा सकती है। आसमानी बिजली ज्यादातर बरसात के मौसम में गिरती है इसकी चपेट में ज्यादातर वह लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं या नदी, नाला किनारे खड़े होते हैं या फिर मोबाइल टावर के नजदीक होते हैं। अगर आसमान में बिजली कड़क रही है और आप घर के बाहर हैं तो सबसे पहले मजबूत छत के नीचे पहुँचें अगर सम्भव हो तो मोबाइल टावर, बिजली के पोल, नदी, नाला या ऊँचे पैड़ो से दूर हट जाऐं।
अगर आप खुले आसमान के नीचे हैं तो अपने दोनों हाथ की हथेलियां कानो पर लगालें जिससे कि आसमानी बिजली की तेज आवाज से आपके कानो के परदे बचे रहेंगे अपनी दोनों एड़ीयों को जोड़ कर जमीन पर उकड़ू बैठ जाऐं इस दौरान आप एक से अधिक लोग हैं तो कतई एक दूसरे का हाथ न पकड़ें बल्कि एक दूसरे से 12 से 16 फिट की दूरी बनाकर रखें अगर आपके पास छतरी या सरिया जैसी कोई चीज मौजूद है तो उसे अपने से काफी दूर रखें ऐसी चीजों पर आसमानी बिजली गिरने कि आशंका ज्यादा होती है हालाकी आकाशीय बिजली कि प्रक्रिया कुछ सेकंड के लिए होती है लेकिन इसमे इतना करंट होता है कि किसी भी चीज की जान आसानी से ले लेती है इस प्राक्रतिक आपदा से बचाव सम्भव है। बादल गरजते वक्त मोबाइल का उपयोग कतई न करें सम्भव हो तो कुछ देर के लिए मोबाइल बंद करदें। इस दौरान घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बंद कर दें जैसे कि टीवी, पंखा,  फ्रीज, मोबाइल चार्जर, कम्प्यूटर बंद कर प्लग निकाल दें जिससे कि नुकसान न हो।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129