विदिशा। मध्य प्रदेश शूटिंग बाल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए जिसमें जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब के ग्वालियर क्षेत्र के अध्यक्ष शिवपुरी के संतोष जैन को लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश शूटिंग बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री रविंद्र सिंह तोमर एवं कोषाध्यक्ष श्री जेपी कादयान विशेष रूप से उपस्थित थे। विदिशा में गत दिवस हुए मध्य प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के चुनाव में श्री एम पी सिंह अध्यक्ष श्री जितेंद्र बघेल महासचिव भी चुने गए एवं इस बैठक में मध्य प्रदेश शूटिंग वाले एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश में डिवीजन स्तर पर भी शूटिंग बाल एसोसिएशन गठित करने का निर्णय लिया गया।इस सम्बन्ध में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के लिए भी ग्वालियर संभाग शूटिंग बॉल एसोसिएशन गठित करने हेतु श्री संतोष जैन को अधिकृत किया गया है। जिला स्तर पर भी जहां पर शूटिंग बॉल एसोसिएशन गठित नहीं है वहां पर भी गठन शीघ्र किया जावेगा। ज्ञातव्य हो कि शूटिंग बॉल खेल को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।
श्री संतोष जैन को दोबारा मध्य प्रदेश शूटिंग बाल एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुने जाने पर अधीक्षण यंत्री श्री व्ही डी रतमेले कार्यपालन यंत्री श्री एस के अग्रवाल, श्री मनोहर बोराटे, श्री गिरीश साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री पी एस रघुवंशी, श्री व्ही पी कौशिक शिवपुरी जिले के श्री एनके शर्मा अध्यक्ष श्री गुड्डू चौहान, कमल सक्सेना, बीएन शर्मा ,राजू तिवारी, पदम जैन, जिनेन्द्र सोनी , छोटे खां, आनन्द गोस्वामी,एस सी सारस्वत

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें