शिवपुरी। सीएम शिवराज सिंह चौहान
को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया है। उन्होंने बीते दिनो सीएम शिवराज सिंह चोहान के समक्ष क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सुझाव दिया था कि जिस परिवार के कमाने वाले मुखिया की मौत हो जाये तो घरेलू महिला कैसे बच्चो को पालेगी, गुजरबसर करेगी इसलिये ऐसे मामले वाले परिवार को भी बाल सेवा योजना का लाभ प्रदान किया जावे। तत्समय सीएम ने विचार करने कहा था लेकिन आज सीएम शिवराज ने इसकी घोषणा कर दी। जिसे लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि 'अति संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद,
साथियों मा. मुख्यमंत्री जी की जिला एवं प्रदेश क्राइसिस कमेटी की वर्चुअल बैठक में दिनांक 13.06.2021 को मैंने मा. मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर एवं पत्र लिखकर एक मांग रखी थी कि कोरोना से जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे। उन्हें योजना बनाकर लाभ देने की योजना है। मैंने मांग की थी कि जिन बच्चों के पालक पिता नहीं रहे और माता घरेलू महिला हैं। उन्हें भी इस योजना में जोड़ें। आज प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में मा. मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि उन बच्चों को भी योजना का लाभ मिलेगा जिसके पालक पिता नहीं रहे और मां घरेलू महिला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें