अनेक कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज दिन में अनेक कार्यक्रम में भाग लिया। निरीक्षण, उदघाटन, निर्देश दिये। इसी दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित किये। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो एवं स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस कोविड महामारी के दौरान डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बहुत लगन से काम किया है। हमारे डॉक्टर वास्तव में कोरोना वारियर हैं जिन्होंने दिन रात एक करके मरीजों का उपचार किया। जब अचानक बहुत अधिक केस बढ़ने लगे तब पूरी संवेदनशीलता से मरीजों का उपचार किया और कई मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इसमें डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस और सेंट्रल पैथोलॉजी लैब का उदघाटन किया और अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन रूम, एक्सरे रूम सीरोलॉजी लैब, सेमीऑटो एनालाइजर लैब का भी निरीक्षण किया। लैब शुरू होने से मरीज़ों को लाभ मिलेगा। सभी प्रकार की जांच हो सकेंगी।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची मंत्री सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड का उदघाटन किया। कॉलेज में 100 बिस्तरीय कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।
मंत्री सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज तैयार किया गया है। कोविड महामारी के दौरान कॉलेज में कोविड मरीज़ों के उपचार के लिए कोविड वार्ड शुरू हुआ। आगे भी कोई समस्या न हो इसके लिए 100 बिस्तर का ऑक्सिजन कंसंट्रेटर युक्त वार्ड बनाया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मेंटेनेंस को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा है कि यह नई बिल्डिंग है। इसका सही रखरखाव होना चाहिये। जो संस्था इसमें काम कर रहीं हैं उनको भी बताएं कि गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिये। उन्होंने बच्चों के लिए तैयार वार्ड भी देखा।
मेडिकल कॉलेज में वालंटियर से मुलाकात की। जिसमें वालंटियर, सफाईकर्मियों से चर्चा की और हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस कोविड महामारी में सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने वालंटियर और सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे पूछा। उन्होंने परिजनों से कहा कि यहाँ किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। जिला चिकित्सालय में किया ऑक्सिजन कंसंट्रेटर युक्त 100 बिस्तरीय वार्ड का निरीक्षण
मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल में 100 बिस्तरीय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर और स्टाफ नर्स को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और कहा कि कोविड महामारी में डॉक्टरो ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। दूसरी लहर में कई मरीज गंभीर स्थिति में पहुंचे और चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती हुए। यहां चिकित्सकों द्वारा उनके उपचार से मरीजों ने कोविड को हराया। स्टाफ द्वारा मरीज़ों की देखभाल की गई, जिसके लिए सभी सम्मान के पात्र हैं।
सभी अधिकारियों- कर्मचारियों ने टीम भावना से किया कार्य, सभी का आभार: मंत्री सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने बैठक में सभी अधिकारियों की कोविड महामारी में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सराहना की और कहा कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने टीम भावना से कार्य किया, जिसका परिणाम है कि आज हम बेहतर स्थिति में हैं। जिले में कोविड के केस कम हो गए हैं। इसमें सभी की भूमिका रही है। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिले में कोरोना के केस अचानक बहुत बढ़ने लगे थे। ऐसे में मरीजों का बेहतर उपचार, पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था, लगातार मॉनिटरिंग की गई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने स्थानीय स्तर पर बेहतर निगरानी और प्रबंधन बनाए रखा और दिए गए निर्देशों के अनुसार काम किया। जिससे आज हम बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अब अन्य रूटीन कार्य एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी इसी प्रकार अधिकारी ध्यान दें और प्रगति लाएं।
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला उपस्थित थे। गूगल मीट के माध्यम से अन्य अधिकारी भी बैठक से जुड़े, जिन्हें मंत्री सिंधिया ने संबोधित किया।
विद्युत विभाग की समीक्षा
मंत्री सिंधिया ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि अब मानसून आने वाला है। ऐसे में बरसात से पूर्व सभी लाइनों का मेंटेनेंस का कार्य पूरा करें। बरसात के दिनों में आमजन को बिजली की समस्या ना आए। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में भी बैकअप व्यवस्था होना चाहिए जिससे बिजली जाने पर तत्काल लाइन से जोड़ा जा सके और मरीज़ों को समस्या न हो।
नगरपालिका सीएमओ को निर्देश
नगर पालिका सीएमओ भार्गव को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है। जिनके अस्थि कलश का कोई वारिस नहीं है। इसके लिए विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना जारी करें। यदि कोई वारिस नहीं आता है तब पूरे विधि-विधान से इनका क्रियाकर्म किया जाये।
जिले में पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप शुरू किया गया है। आज मंत्री सिंधिया ने पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। एसपी राजेश के विशेष प्रयासों से यह शुरू हो सका।
जिला चिकित्सालय में हीमोडायलिसिस यूनिट का शुभारंभ
मंत्री सिंधिया ने जिला अस्पताल में हीमोडायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया।सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व में चिकित्सालय में दो मशीन थीं। अब तीसरी मशीन भी स्थापित कर ली गई है, जिससे उपचार में मरीजों को लाभ मिलेगा।
एंबुलेंस ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर का शुभारंभ
मंत्री सिंधिया ने एंबुलेंस ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर का भी शुभारंभ किया। इसके माध्यम से अब शिफ्ट करने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी। सीएमएचओ ने बताया कि पहले वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की सुविधा ना होने से मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस का उपयोग करना पड़ता था जिससे खर्चा मरीजों को वहन करना पड़ता था। अब जिला चिकित्सालय को यह सुविधा मिल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें