शिवपुरी। नगर के ख्यातिप्राप्त बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में संस्थापक श्रीमती शमां छिब्बर की स्मृति में वैक्सिनेशन कैंप आयोजित किया गया। शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वे इसी स्कूल में पढ़े, लक्ष्य निर्धारण एवम संस्कार इसी विद्यालय से सीखे। जो आज काम आ रहे हैं, लक्ष्य और संस्कार का महत्व प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान रखता है।
उन्होंने बताया कि जींवन में हमें क्या करना है, हम शिक्षा हासिल कर के क्या बनना चाहते हैं यह बचपन में ही तय कर लेना चाहिये। कक्षा 3 में अध्ययन के दौरान एक वाकये को याद कर के डॉक्टर संजय ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया था की वे डॉक्टर बनेंगे। डॉक्टर संजय ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि एक बार फेयरवेल में जब वे गाने की स्टेप भूले और उन्हें कहा गया कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा तब उन्होंने मन में तय कर लिया था कि जीवन में जो भी काम हाथ मे लेंगे उसे पूरी शिद्दत से पूरा करेंगे वह भी सफलता के साथ, जिससे कोई कुछ कह न सके। उन्होंने मैडम शमां छिब्बर को उसूलों से समझौता न करने वाली और पढ़ाई के प्रति कठोर रुख वाली बताया। कहा कि यही वह उनके वो सिंद्धान्त थे जिनका पालन करके हम आज किसी मुकाम पर पहुंच सके।
इन्होंने भी किया संबोधित
इस अवसर पर सौरभ गौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद बदरवास एवं अंगद सिंह तोमर, बीआरसी शिवपुरी भी मौजूद थे। आप दोनों भी छिब्बर स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होनें विद्यालय एवं छिब्बर मैडम की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि वे अविस्मरणीय लगन एवं सामाजिक दायित्व से ओत प्रोत शिक्षाविद थीं। कार्यक्रम में डीईओ शिवपुरी दीपक पांडे एवं वयोवृद्ध गणित शिक्षक एवं समाजसेवी एमएस द्विवेदी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित किया जाए सही मायने में यही पुण्य कार्य होगा। वेक्सीनेशन के साथ विद्यालय में पौधे भी लगाए गए। टीकाकरण ड्यूटी निभा रही एएनएम रेखा रजक व कामिनी उदय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी दिनेश पाल एवं सौरभ भार्गव ने किया। संचालिका बिंदु छिब्बर एवं प्राचार्य पवन उपाध्याय ने 231 लोगों के टीकाकरण संपन्न होने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रीमती कामिनी सकसेना, कुशवाह मेडम, सविता बंसल सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें