खनियांधाना। (शिवपुरी खनियाधाना से अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट)
बामौरकलां में एक सुने घर से चोर नगदी व सोने चांदी के जेवर पार कर ले गए जानकारी के अनुसार फरियादी मुरारी गुप्ता पुत्र दयाराम गुप्ता निवासी हसर्रा रोड़ बामौरकलां ने बताया की रविवार की दोपहर अपनी दुकान व मकान में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ पिछोर में एक रिश्तेदार के यहां द स्टोन समारोह में शामिल होने गए थे सोमवार को सुबह 11:00 बजे जब लौटे तो दुकान का पीछे का गेट खुला हुआ था एवं छत का जाल भी खुला हुआ था जिसको देखकर उनके मन में अनहोनी होने की आशंका हुई तब उन्होंने अपने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था एवं कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था अलमारी में जब देखा तो उसमें रखे हुए सोने चांदी के जेवर सहित ₹50000 नगद एवं किचन में रखे हुए ₹40000 भी नहीं मिले तब फरियादी ने बामौरकलां थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई इस मामले में थाना प्रभारी नीरज राणा ने मीडिया कर्मियों से बात करने से मना कर दिया अब इससे क्या समझा जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें