जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिस्वर के नेतृत्व में जिले में कोविद टीकाकरण मैं सराहनीय कार्य किया जा रहा है कहां कहां जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने
कोरोना टीकाकारण एवम् स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को शॉल ,श्रीफल एवं पौधों देकर सम्मानित किया
शिवपुरी। जिले में स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धा जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर , स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय पूरे प्रदेश में अग्रणी स्तर पर लाने वाले सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषिस्वर, टीकाकरण के क्षेत्र में एमआईएस में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सीपी जैन, टीकाकरण में शहरी क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने वाले सुनील जैन, सेंट्रल स्टोर में कोबिड वैक्सीन का जिम्मा देख रहे पर बृजेंद्र परिहार, एएनएम गीता केवट ,कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रामनिवास को मुख्य अतिथि अधिकारी दीपक पांडे , एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ एसएस खंडेलवाल , उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल, शुक्ला किसान सेवा केंद्र के संकेत शुक्ला एवम् प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शिवपुरी के चिरायु द्वारा शौल, श्रीफल ,पौधा एवं उपहार देकर कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया एवं उनको सम्मानित किया। क्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपक पांडे जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में डॉ संजय विशेश्वर ने जिले को एक विशेष पहचान दिलाई है उनको सम्मानित करते हुए हमको काफी गर्व हो रहा है और इसके साथ-साथ जिला चिकित्सालय मैं भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवा में सराहनीय कार्य किया है। एनएसएस के जिले के मुखिया डॉ श्याम सुंदर खंडेलवाल ने कहां की कोरोना काल में कोरना योद्धाओं को सम्मान करना एवं उनका उत्साह बढ़ाना सराहनीय कार्य है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हमारे जिले में कोरोना से बचाव के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है जिनको आज सम्मानित करते हुए हमको फक्र हो रहा है।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज उत्कर्ष विद्यालय के प्राचार्य प्रांगण में जिले के कोरोना योद्धा जिन्होंने जिले से लेकर मैदानी स्तर तक सराहनीय कार्य किया है उनको आज शक्तिशाली महिला संगठन शिक्षा विभाग प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शिवपुरी एवं शुक्ला किसान सेवा केंद्र के द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया एवं उनको उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर डॉक्टर संजय ने कहां की जो किसान बीज एवं अन्य खेती वाले की सामग्री लेने के लिए बीज भंडारों पर एवं अन्य दुकानों पर जा रहे हैं उन को समझाने के लिए इन दुकानदारों को आगे आना होगा जिससे कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें