शिवपुरी। राजनीति में सब जायज है। जो आप सोच नहीं सकते वह घटित हो जाता है। आज की खबर कोलारस के कद्दावर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से जुड़ी हुई है। जिन्हें स्पस्टवादी कहा जाता है। गोली चूक जाए लेकिन वीरेंद्र नहीं चूकते यही वजह है कि राजनीति में उनका कोई सानी नहीं। कुछ महीने पूर्व उन्होनें रावतपुरा सरकार धाम पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्हीं के हेलीकॉप्टर में गवलियर से उड़ान भरकर धमाका कर दिया था। कोलारस में उनके प्रखर विरोधी सन्न रह गए थे जबकि आज उन्होंने प्रदेश की कद्दावर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर लोगों को चोंका दिया। कोलारस विधायक वीरेंद्र ने सहज भाव से श्रीमंत का स्वागत किया। कलक्टर अक्षय सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।
दो दिन के दौरे पर श्रीमंत
बता दें कि मंत्री यशोधराराजे सिंधिया दो दिन के दौरे पर शिवपुरी आई हुई हैं।
ग्रामजन के बीच ओक्सीजन कैम्प में शामिल हो रही है।
ग्रामजन के बीच ओक्सीजन कैम्प में शामिल हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें