भोपाल। लद्दाख और जम्मू कश्मीर को भारत से नक्शे में अलग दिखाने के मामले में ट्विटर MD मनीष माहेष्वरी की परेशानी लगातार बढ़ी हुई है। उन्होंने विवादित नक्शा हटा दिया है लेकिन यूपी में केस दर्ज होने के बाद मध्यप्रदेश के ग्रहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीजीपी विवेक जौहरी को केस दर्ज करने कहा है। मिश्रा ने कहा कि देश के विरुद्ध इस तरह की विरोधी कार्रवाई ठीक नहीं। भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी ट्विटर पर गलत नक्शा दिखाना ये सब गंभीर मसले हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। ग्रहमंत्री ने विवेक जौहरी से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें