शिवपुरी। आरपीएफ टीम ने बीते
8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। RPF थाना प्रभारी निरीक्षक (टी.आई) श्री रमेश चन्द्र सिंह ने अपने उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार, अपने निर्देशन में विशेष टीम गठित की जिसमें उप.निरीक्षक संतोष सिंह भदौरिया, प्र.आर. शिवनारायण व आर. राजूलाल को सक्रिय कर स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी करने कहा। इसी कार्यवाही के दौरान लगातार प्रयास करने पर आज दिनांक 30.06.2021 को मुकद्दमा नं. 857/2010 आरोपी वनवारी पुत्र श्री बाबूलाल राठौर निवासी वार्ड नंबर 154, ग्राम कनहर, तह. जौरा, जिला मुरैना, म.प्र. को हिरासत में लिया जो विगत 8 वर्ष से इधर-उधर छुप कर फरारी काट रहा था। नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई, जिसे कल दि 01.07.2021 को रेलवे लिंक जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर के समक्ष पेश किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें