दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच राज्यों के बीच दाम में अंतर बढ़ता ही जा रहा है। पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाले राजस्थान और मध्य प्रदेश में दोनों ही ईंधनों के दाम 100 का आंकड़ा काफी पहले पार कर चुके हैं। वहीं यूपी में अभी पेट्रोल इन दोनों राज्यों के मुकाबले सस्ता है। शनिवार को भले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि न की हो, लेकिन इसके बावजूद पड़ौसी राज्यों में कीमतों का बड़ा अंतर लोगों को परेशान कर रहा है। देश में सर्वाधिक महंगे पेट्रोल की बात करें तो यह राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को बढ़कर 108.07 रुपये हो गई थीं। वहीं डीजल भी यहां 100.82 रुपये पर है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के अनूपपुर की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 107.71 और डीजल 98.74 रुपये है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर पर है। ऐसे में गंगानगर के मुकाबले लखनऊ में पेट्रोल 14 रुपये और अनूपपुर के मुकाबले करीब 13.5 रुपये सस्ता है। बता दें कि मध्य प्रदेश की एक बड़ी सीमा झाँसी यूपी से लगती है। वहीं राजस्थान का धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश सीमा से सटा है।
-
यहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 108.07 100.82
रीवा 107.34 98.41
परभणी 105.38 95.89
इंदौर 105.2 96.44
भोपाल 105.1396.35
जयपुर 103.57 96.69
मुंबई 103.08 95.14
दिल्ली 96.93 87.69
चेन्नई 98.14 92.31
लखनऊ 94.14 88.10

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें