शिवपुरी। मंत्री सुरेश राठखेड़ा के इलाके बैराड़ की नगर परिषद में मनमर्जी का आलम है। नगर परिषद में संचालित वाहनों के लंबे समय से बीमा न होने के बावजूद सड़क पर दौड़ने, 108 शिकायत का निराकरण न होने से सीएमओ अजीज खान को नोटिस मिलने जैसी शर्मनाक घटना अभी सामने ही हैं कि अब एक ओर नया गड़बड़ झाला सामने आ रहा है। जिसकी पड़ताल स्टोर से करनी होगी। नप ने मास्क खरीदे हैं। यह प्रतिबंधित खरीद लिए गए हैं। मसलन WHO ने जिन मास्क पर प्रतिबंध लगाया उसे नपा ने खरीदा है। वह भी थोड़े बहुत नहीं बल्कि 1200 मास्क क्रय किये गए हैं। इस गड़बड़ी को लेकर बजट ठिकाने लगाने की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें