शिवपुरी। नगर के शिक्षाविद कमलागंज एकीकृत स्कूल के प्रधान अध्यापक अनिल निगम का एटीएम बदलकर ठगों ने उनके खाते से 10500 रुपये साफ कर डाले। गनीमत रही कि निगम को जैसे ही मैसेज मिला उन्होंने बैंक से अपना खाता सीज करवा दिया जिससे बाकी की राशि सुरक्षित रही। निगम आज करीब 3 बजे लक्मी निवास के पास वाले एटीएम पर गए। यहां राशि निकालते समय ठग मौजूद थे। जैसे ही राशि निकाली तब तक पासवर्ड देख लिया। बाद में निगम के पैर पर पैर रख दिया जिससे एटीएम उनके हाथ से गिर गया। तभी ठग ने कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया। निगम कुछ दूर ही पहुंचे थे कि राशि निकलने का मेसज आ गया। उन्होंने बैंक जाकर खाता बन्द करवाया। बाद में कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई। उनके साथ शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, अनिल सरीन थाने पहुंचे। बता दें कि एबी रोड लक्मी निवास का एटीएम कार्ड बदलने को लेकर कई बार सुर्खियों में आता रहा है। आप भी यहां जाइये तो एटीएम में किसी को भी प्रवेश दिए बिना ही अकेले राशि आहरण कीजिये वह भी बेहद सावधानी के साथ। कभी घटना हो तो निगम की तरह स्मार्टनेस दिखा कर खाता बन्द करवा दीजिये। बाद में पुलिस सहित आरबीआई को जानकारी दीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें