शिवपुरी। अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस सुष्मिता देव के निर्देशानुसार महिला जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के नेतृत्व में शिवपुरी में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर खाने के तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री की बढ़ती हुई बेतहाशा कीमतों को लेकर और बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन माधव चौक चौराहे पर अपनी महिला टीम एवं कॉंग्रेस जन के साथ सुश्री इंदु जैन ने नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद माधव चौक चौराहे से होती हुई रैली सीधे कलेक्टड पहुंची वहां पहुंचकर महिला जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा । और बताया कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है सात सालों के शासन ने अर्थव्यवस्था को गर्त में लाकर रख दिया है । लाखो लोग बेरोजगार हो गए है केंद्र सरकार मौन क्यूँ है कब तक जनता का शोषण करेगी । महंगाई आसमान छू रही है आखिर कैसे जनता लाचार मां बाप अपने बच्चों को पाले उनका भरण पोषण कैसे करें ।महिला कॉंग्रेस सुश्री इंदु जैन ने कहा अभी तो ये शुरूवात है अगर महंगाई कम नहीं की गई तो समस्त महिला कॉंग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी। इस प्रदर्शन में राजकुमारी खान शहर अध्यक्ष शिल्पी राठौर, राजकुमारी शर्मा, शिवानी राठौर, राजकुमारी जाटव, गीता खटीक , विनीता भरत लखन, संगीता खत्री,भावना अहिरवार, प्रियंका , मुन्नी राजा परमार, हरीश खटीक , नफीसा , सावना, राधा कुशवाह, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा इत्यादि कई कॉंग्रेस जन उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें