शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा विशाल पौधारोपण मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया। इसी के साथ यहाँ लायंस पार्क की शुरुआत 'सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम' स्लोगन के साथ कर दी गई है। इस वर्ष के लायंस क्लब के इस अभियान की राज्य शासन के अंकुर अभियान से प्रेरणा लेते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेंटर द्वारा शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम कर भविष्य में तैयार किए जाने वाले लायंस पार्क की शुरुआत की गई है। बीते रोज परिसर में 105 पौधों का रोपण किया गया जिसमें नीम, बरगद, पीपल, अशोक, गुलमोहर, कदम, एलिस्टोनिया, गुड़हल, चंपा, बेल पत्र आदि के पौधे शामिल हैं। संस्था के अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज परिसर में विकसित किए जा रहे लायंस सेंट्रल पार्क में भविष्य में एक जोगिंग ट्रेक व मरीजों के परिजनों हेतु बेंच आदि की स्थापना का भी प्रयास किया जाएगा ताकि वह छायादार परिसर में विश्राम कर सकें।
एसपी राजेश रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिले के यशस्वी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल एवम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अक्षय निगम, एडीएम श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम श्री अरविंद वाजपेई, तहसीलदार भूपेंद्र तोमर व आरआई पूरे समय उपस्थित रहे और सभी ने अपने हाथों से पौधा लगाकर प्रोत्साहित किया। साथ ही लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लायंस परिवार के निम्न सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। जिनमें लॉयन डॉक्टर एसके पुराणिक, लॉयन एचपी जैन, डॉ डीके बंसल, डॉक्टर रत्नेश जैन, डॉक्टर भगवत बंसल, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, जेके जैन, पूर्व प्रांत पाल लॉयन अशोक ठाकुर, जोनल चेयरपर्सन लॉयन भारत त्रिवेदी, पवन सिंघल, लायन संजय गौतम, एसएन उपाध्याय, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल सहगल, संजीव ढींगरा, विनय शर्मा, राजीव भाटिया, सुधांशु भार्गव, डॉक्टर दुष्यंत दुबे, मृणाल सुपेकर, संजीव गुप्ता, शिवम अग्रवाल, कमल गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लॉयन विभा रघुवंशी, रेखा गौतम, डॉ शिल्पा सुपेकर, डॉ सुरभि दुबे, प्रियंवदा भार्गव, उमा उपाध्याय, रश्मि शर्मा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में लॉयन अध्यक्ष विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव ने सभी उपस्थित अधिकारियों व लायंस साथियों का आभार प्रकट करते हुए डीन डॉक्टर अक्षय निगम व डॉक्टर एसके वर्मा, डॉक्टर मान बहादुर एवं मेडिकल कॉलेज स्टाफ का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने यह खूबसूरत परिसर उपलब्ध कराया। जिस पर भविष्य में एक सुंदर लायंस पार्क स्थापना की परिकल्पना साकार होगी। रिमझिम फुहारों के बीच स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें