Responsive Ad Slot

Latest

latest

'कलेक्टर अक्षय' की अगुवाई में 'आजाद' की 'जयन्ती पर रोपे 108 'पौधे'

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर ग्राम सीर में 108 पौधे रोपित किए
अंकुर अभियान में मुख्य अतिथि  कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा की महान क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर 108 फलदार पौधा लगाना  महान कार्य 
शिवपुरी। आज भारत मां के वीर सपूत और महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती है। कभी अंग्रेजी हुकूमत के आगे न झुकने की कसम खाने वाले चंद्रशेखर ने दो लाइनें भी लिखी थीं। जिसमें उन्होंने आजादी की लहर फूंक दी थी। ये लाइनें थीं- दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे। वह अपने जीवन का केवल एक ही मकसद मानते थे जो थी आजादी। देश की आजादी के लिए लोहा लेने वाले चंद्रशेखर का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिसे के भावरा गांव में हुआ था। ये कहना था प्रोग्राम संयोजक शाक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल का जो की ग्राम सीर में आयोजित 108 फलदार वृक्ष जो की अंकुर अभियान के तहत महान क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए प्रोग्राम में बोल रहे है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस अवसर पर समुदाय की सुपोषण सखी एवम् न्यूट्रीशन चैम्पियन को सम्बोधित करते हुए कहा की धरती को फिर से हरा भरा करना है तो अंकुर अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा मुझे बहुत खुशी हो रही है की आज शक्ती शाली महिला संगठन की सुपोषण सखी एवम् न्यूट्रीशन चैम्पियन अंकुर अभियान के लिए वायुदूत ऐप में प्रत्येक प्लांट का फोटो लगा रही है एवम् मध्य प्रदेश शासन की मंशा है की कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए उनके घरों में पोषण वाटिका एवम् फलदार वृक्ष लगाए जाएं जिससे की समुदाय के कुपोषित बच्चे एवम् उनकी माता इनका सेवन करे एवम् सुपोषित हो। आज 23 जुलाई को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के जन्म दिवस पर 108 फलदार पौधे लगाना महान कार्य है हम इस कार्य के लिए संस्था की बधाई देते है अंकुर अभियान में हमारा जिला प्रथम स्थान पर है आप लोग सब अंकुर अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाए एवम् सिंध के  पानी से पौधे को स्नान कराएं जिससे की सुखी धरती फिर से हरी भरी हो । उन्होंने इस अवसर पर ग्राम के दो कुपोषित बच्चो के माता पिता को हाइजीन किट प्रदान की एवम सेहारिया समुदाय में कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और कुपोषण को दूर करके रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार ने दो कुपोषित बच्चे मगली आदिवासी एवम् प्रज्ञा आदिवासी के घर स्वयं जामुन एवम् अमरूद का पौधा लगाया एवम् वायुदूत ऐप में अपलोड किया । इस अवसर पर शक्ती शाली महिला संगठन की टीम के द्वारा  कलेक्टर अक्षय कुमार को अंकुर अभियान में पूरे प्रदेश में प्रथम रहने पर एक पौधे का गमला देकर बधाई दी । सुपोषण सखी रचना लोधी ने इस अवसर पर कहा की अंकुर अभियान को सफल बनाने  के लिए सुपोषण सखी आगे आएं और फिर से धरती को हरा भरा कर दें। उन्होंने कहा की  कैद से बचने के लिए आजाद ने खुद को मारी गोली और हो गए आजाद। इस अवसर पर शक्ती शाली महिला संगठन समिति की पूरी टीम,  आंगनवाड़ी सहायिका, सुपोषण सखी, न्यूट्रिशन चैंपियन एवं समुदाय की महिलाओं ने भागीदारी की। एवम् 108 पौधे रोपित किए जिनको की वायुदूत ऐप में दर्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129