शिवपुरी। तीसरी लहर बच्चो के लिये अलर्ट है। इस बीच एंटीजिन किट से आज सिरसौद जांच केंद्र पर ग्राम सलैया का एक 10 साल का बालक पॉजिटिव मिला। यह सिरसौद बस स्टैंड की कोचिंग में पढ़ने जाता है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जब तक टीम जाती बालक भाग गया। हालांकि सचिव आदि ने समझाया तो परिजन कल भर्ती करने कह रहे हैं। उसे बुखार आने पर टेस्ट करवाना पड़ा।
करैरा टारगेट पर
यूपी की सीमा वाले करेरा में कोरोना की एंट्री दिख रही है। रोज लाल बत्ती जल रही है। आप सभी अलर्ट हो जाइए मास्क लग्गकर निकलिये। सेनिटाइजर करते रहिये। वरना ....।
नगर में कर्नाटक रिपीट पॉजिटिव
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें