प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने कहा कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन
शिवपुरी। जिले में 26 जुलाई से 11, 12 की कक्षाओं के संचालन शुरू होने जा रहा है। 35 निजी और 70 सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में शासन के निर्देश अनुसार अलग अलग दिनों में 11 व 12 की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन करने के निर्देश प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने दे दिये हैं। आज चन्द मिनिट पूर्व आयोजित क्राइसिस बैठक में मंत्री सिसोदिया ने कहा कि प्रशासन गंभीरता दिखाकर स्कूलों को संचालित करवाये।
इसके पहले उन्होंने सप्ताह में कोरोना केस की जानकारी ली। 5 के आसपास केस होने पर उन्हीने सदस्यों से सुझाव मांगे जिस पर हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, संजय सांखला, आकाश शर्मा, पत्रकार विपिन शुक्ला आदि ने जब स्कूल खोलने पर सहमति दी तो मंत्री ने कहा कि सभी की राय के अनुसार शासन की मंशा अनुरूप स्कूल खोलें लेकिन नियम जरूर पालन करवाये। जिस पर सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला, एसपी राजेश चन्देल, डीईओ दीपक पांडेय ने सभी नियमो के पालन का भरोसा दिलाया। साथ ही स्कूल संचालक अशोक ठाकुर, राजकुमार शर्मा, पवन शर्मा आदि ने भी नियम पालन कराने का भरोसा दिया। एसपी चन्देल ने एक एक बिंदु पर फोकस करते हुए कहा कि केस बढ़ने और तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल खोले जाने को लेकर हम सभी सावधानी रखें। आकस्मिक चेकिंग दल के गठन पर भी बात हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें