पोहरी। समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु विकास सवांद समिति पोहरी द्वारा परियोजना के 15 गॉव सोनीपुरा माधोपुरा मचाखुर्द जटवारा जाखनोद आमई बटकाखेडी पटपरी टपरपुरा नोन्हेटाखुर्द मेहरा रामपुरा डॉगवर्वे मडखेडा के उप स्वास्थ्य केन्द्र जाखनोद नानोरा डॉगवर्वे अहेरा देवरीखुर्द परिच्छा की ए एन एम तथा आशा सहयोगनी श्रीमति अनीता त्रिवेदी श्री मति गीता गुप्ता श्रीमति रानी कुशवाह श्रीमति रेखा राठोर को यह किट दी गई कोरोना ने देश के साथ साथ प्रदेश और गॉव तक दस्तक दी है
जिसके बचाव के लिऐ फ्रेन्ट लाइन कार्यकर्ताओ के पास साधन बहुत जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुऐ विकास संवाद समिति द्वारा आज समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी पर वी सी एम श्री शेर सिहं रावत मेडीकल ऑफीसर डॉ हेमन्त किरार डॉ थानेदार सिहं डॉ मनोज पिप्पल बी ई ई आमिर खान तथा विकास संवाद के अजय यादव रानी जाटव सुनील शर्मा मधू नामदेव उपस्थित थे।
इस अवसर पर समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी के डॉ हेमन्त किरार जी द्वारा दवाओं व उपकरणो के उपयोग के बारे में बताया गया। इसी के साथ ही विकास संवाद पोहरी के अजय यादव द्वारा बताया गया कि संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है ओर अव कोरोना की लडाई में भी साथ चल रही है तथा अजय यादव कहा गया कि परियोजना के इन 15 गॉव मे हमारी ए एन एम बहन एवं आशा सुपरवाईजरों के पास कोरोना के लिऐ पूरी एक किट है जिसमें दवाईयॉ एवं उपकरण है जिससे अपने क्षेत्र मे सुरक्षित रूप से कार्य कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें