शिवपुरी। जिले में 19 और 22 जुलाई को वैक्सीनेशन किया जाएगा यह वैक्सीनेशन ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बाद ही होगा। यानी कि जो लोग ऑनलाइन स्लॉट बुक करा लेंगे सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार के इन निर्देशों के क्रम में यह नया शेड्यूल स्वास्थ्य महकमे ने जारी किया है। 16 जुलाई से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 19 और 22 जुलाई को वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद यदि दोनों दिनों में 4 बजे के बाद वेक्सीन शेष रह जाएगी तो मौके पर ही मौजूद लोगों को टोकन दिए जाएंगे और उन्हें वेक्सीन लगाई जाएगी लेकिन वैक्सीन का आरंभ ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही होगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले में 19 जुलाई को चार लाख और 22 जुलाई को चार लाख वैक्सीन अलॉट की गई हैं। सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वह 16 जुलाई की शाम 5 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आरंभ कर दें जिससे 19 और 22 जुलाई को सीमित मात्रा में कैंप लगाकर वेक्सीनेशन कराया जा सके।

praballodhi451@gmail.com
जवाब देंहटाएं