शिवपुरी। नगर के 1 लाख लोगों को आज वेक्सीन लगाई जा चुकी हैं। दोपहर 12 बजे तक ही पहले डोज की 1 लाख 28 जबकि दूसरे डोज की 22 हजार 556 वेक्सीन लगाई जा चुकी थीं। शाम को डाटा बढ़ेगा। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एवम कलेक्टर अक्षय सिंह के साथ एसपी राजेश सिंह चन्देल सहित टीम को इस लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने इस बात की पुष्टि की। बता दें कि नगरीय इलाके में करीब 1 लाख 44 हजार वोटिंग है इस हिसाब से आज तक 70 % लोगो को वेक्सीन लगाई जा चुकी है। नगर के लोग जागरूकता का लगातार परिचय दे रहे हैं। आज सभी सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने कतारें देखी गई। कलेक्टर अक्षय सिंह ने कोर्ट रोड स्कूल के सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रोफेसर रामजी राठौर एवम शिवानी राठौर की देखरेख में यहां शिविर आयोजित किया गया था। इसी तरह अग्रवाल धर्मशाला में गौरव अग्रवाल के शिविर के अलावा टूरिस्ट विलेज में भी भीड़ देखी गई। यहाँ बीएलओ नगेन्द्र रघुवंशी की टीम ने वेक्सीनेशन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें