शिवपुरी। नगर के इलाकों में मगरमच्छ की मौजूदगी नई बात नहीं लेकिन यह रिहायशी इलाके में खतरनाक हो सकती है। इसीलिये वन टीम को चौकस भी रहना चाहिये लेकिन महीने भर तक टीम किसी मगरमच्छ को न पकड़े और वह मगरमच्छ 2 से 4 फ़ीट का हो जाये तो सुनने में कुछ अजीब नहीं लगता ? जी हां यही सच है हम बात कर रहे हैं नगर के छतरी रोड स्थित विष्णु मंदिर पुलिया की। गेट से चंद कदम की दूरी पर प्रेम विला के समीप नाले में एक मगरमच्छ मौजूद है। 4 महीने पहले यह बच्चा हुआ करता था। लोगों ने सेल्फी ली और कहते हैं कि वन टीम को कहा था कि इसे ले जाइए। चलिये बात पुरानी हुई पर अब यह 2 फूटी मगरमच्छ 4 फुट के हो गए। लोग लगातार एक महीने से इसे ले जाने की गुहार वन टीम के रेस्क्यू अमले से कर रहे हैं पर टीम नहीं आ रही। लोगों को डर है कि कहीं यह कोई हरकत न कर दे। देखिये तस्वीरों में मगरमच्छ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें