शिवपुरी। महुअर बांध पर आज ब्रह्द वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान जो 200 पौधे लगाए गए उनमें 30 जामुन, 30 शीशम, 30 आवली, 20 नीम, 10 बहेड़ा, 25 करंजी व इमली, 30 सिरस के पौधे रोपे गए। अंकुर अभियान के तहत एसएस गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी महुअर परियोजना करेरा एवं विजेंद्र दांगी उपयंत्री द्वारा श्री गिरीश साहू कार्यपालन यंत्री शिवपुरी के निर्देशन में महुअर बांध स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में 200 पौधे रोपे गए। गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हरियाली फैलाने के इस अभियान में भागीदारी करनी चाहिये। कम से कम एक पौधा प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें