शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा नियमित टीकाकरण शिविर के रूप में स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में बीती 2 जून से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां आयोजित 23वें चरण के बारे में जानकारी देते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के 23वें चरण में 157 लोगों को आज द्वितीय फेज के तहत कोरोना टीकाकरण किया गया जिसमें समस्त टीकाकरण के लिए कोविडशील्ड वालों का टीकाकरण हुआ। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि शासन के द्वारा सोमवार को द्वितीय कोरेाना डोज के रूप में 23वें चरण 157 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और इस तरह अब तक 6825 लोग कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में अपना कोरोना वैक्सीनेशन करा चुके है। यहां समाज के पूर्व अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, सोनू गोयल, शिव कुमार धाकड़, नीतू धाकड़ मौजूद रहे जिन्होंने इस टीकाकरण के समय उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए पे्ररित करने का कार्य किया। वैक्सीनेशन के इस कार्य में एएनएम फूलवती धाकड़, रोशनी परमार, धर्मेन्द्र लोधी, कपिल कुशवाह, आकाश आदिवासी, बीएलओ हरीश कुमार कुशवाह व होमगार्ड से रविन्द्र नायर, इशान अली अपनी सेवाऐं जारी रहीं। शिविर को सफल बनाने वालोंं में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन के साथ समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें