शिवपुरी। इस कोरोना काल में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए आर. के. मेमोरियल चेस एकेडमी, शिवपुरी और ब्रैनवेव्स चेस क्लब, मुंबई के संयुक्त तत्वधान में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 जुलाई रात 9:00 बजे शुरू होगी। पवन वशिष्ट ने बताया कि लीचेस प्लेटफार्म पर स्विस लीग पर आधारित 7 राउंड में खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता का टाइम कंट्रोल 10+0 मिनट का होगा। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के कई नामी रेटेड अनरेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लगभग ढाई घंटे चलने वाले इस निशुल्क टूर्नामेंट में 20 सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे इसमें प्रथम 10 कैश प्राइस नगद रखा गया है और बाकी के 10 प्रतिभागी प्रतिभागियों को पीडीएफ वितरित की जाएगी। इसके अलावा यूट्यूब पर फिडे अरेना ग्रैंड मास्टर श्री रुपेश भोगल के द्वारा सीधा प्रसारण किया जा रहा है श्री कपिल पवार ब्यावर, राजस्थान ने और अन्य शतरंज प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक भाग ले। नीचे दी हुई तीनो लिंक इस प्रकार है:-
*टीम लिंक:-*
https://lichess.org/team/rk-memorial-chess-academy-shivpuri
*टूर्नामेंट लिंक:-*
https://lichess.org/swiss/xq4SCmmR
*यूट्यूब लिंक:-*
https://youtu.be/nhnh_tupxXE

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें