शिवपुरी। नगर की चर्चित कॉलोनियों में शुमार 25 साल पुरानी न्यू शिव कॉलोनी में बारिश के पानी से हालात नारकीय हो गए हैं। किसी टापू की शक्ल में कॉलोनी में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोगों ने कहा कि नाव की जरूरत आ पड़ी है।लोगों के मन में नगर पालिका प्रबन्धन ओर अधिकारी को लेकर भारी गुस्सा है। कर्मचारी नेता और समाजसेवी राजेन्द्र पिपलोदा ने बताया कि नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव की वजह से शिवपुरी नगर पालिका न्यू शिव कॉलोनी में 2 साल साल पहले हुए रोड और नाली के टेंडर स्वीकृति के बाद भी निर्मान नहीं करवा सकी। नतीजे में कॉलोनी के हर रास्ते मे पानी ही पानी भर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। सांप निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे। नपा सीएमओ की वजह से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएमओ का मोबाइल नंबर बन्द रहता है। तस्वीरों में देखिये कॉलोनी की हालत।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें