Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एलर्ट: 'कपिल के खाते से 'फोन पे' के जरिये उड़ा डाले 26 हजार 493 रुपये'

बुधवार, 28 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक निवासी कपिल बाथम पुत्र संजय बाथम के खाते से 26 हजार 493 रुपये फोन पे के माध्यम से उड़ा दिये गए। कपिल ने जब तक फोन पे लॉग आउट नहीं किया तब तक 6 बार में यह राशि खाते से साफ कर डाली गई। कपिल ने बताया कि उसके मोबाइल में फोन पे है जिसका उपयोग वह करता है। आज अचानक देखा कि उससे 500, फिर 4998, 1199 फिर 3799, 9999 और  5998 रुपये धड़ाधड़ कटे तो उसने घबरा कर फोन पे लॉग आउट किया लेकिन तब तक 26 हजार 493 रुपये काटे जा चुके थे। बाद में पुलिस को कपिल ने शिकायत दर्ज करवाई। 
यह रखिये सावधानी
एक कपिल ही नहीं हर दिन कोई न कोई व्यक्ति ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहा है। हमे चाहिये कि मोबाइल में गूगल पे, फोन पे जैसे अकाउंट को सावधानी से उपयोग करना चाहिये। लॉग आउट करके रखना चाहिये। मोबाइल में कोई एप थर्ड पार्टी से डाउनलोड न करते हुए प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिये। बता दें कि शातिर ठग इतने सक्रिय हैं कि प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ एप से भी उन्होंने खातों में सेंध लगाई जिसकी जानकारी सामने आते ही प्ले स्टोर से वह कुछ एप हटाये गए। यानी आपकी सजगता, एलर्ट ही आपको बचा सकती है। इस सम्वन्ध में आरबीआई को शिकायत बैंक के माध्यम से जरूर करें वह भी 3 दिन के भीतर। अगर बैंक शिकायत न ले तो मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित आरबीआई कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाये। हालांकि शिकायत निराकरण आरबीआई के रूल्स के आधार पर ही होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129