अब तक 9004 लोगों का हो चुका है कोरोना वैक्सीनेशन
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथम और बचाव को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में अपने 27वें चरण के तहत 728 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यहां अब तक 9004 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि बीती 2 जून से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में शासन को सहयोग प्रदान करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अपने 27वें चरण कोवैैक्सीन के 350 डोज जबकि कोविशील्ड के 378 डोज संबंधित लोगों को लगाए गए, यहां अधिकांश वह लोग आए जिन्होंने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर स्लॉट बुक किए थे। इसके बाद भी सायं 4 बजे के बाद मौके पर आए लोगों का पंजीयन कर टीकाकरण का कार्य भी किया गया इस तरह कुल 728 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इस टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम रोशनी परमार, शकुन धाकड़, किरण डेहरवाल, सजनी शर्मा, आकाश आदिवासी, अवधेश दीक्षित, होमगार्ड से जवान रविन्द्र नायर, जीशान अली खान आदि शामिल रहे। इस टीकारण को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सह मंत्री शुभम गर्ग मामा व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें