शिवपुरी। शहर के वार्ड 27 में जगह जगह पानी भरने से रहवासी परेशान हैं।
कॉलोनी में रोड भी नही डाली है जिसके चलते राहगीर कीचड़ में चलने को मजबूर
साईं मंदिर के सामने इंदिरा कॉलोनी को जोड़ने वाले रास्ते पर हमेशा पानी का भरा रहता है बारिस होते ही घरों मे भरने लगता है। लोगों का कहना है कि अब तो हद ही हो गई कोई सुनने बाला नहीं है वोट जरूर सबको चाहिए, चुनाब आते ही गलियों मे प्रत्यासी घर घर हाजिरी लगाने लग जाते है। अभी 10 साल से बीजेपी के पार्षद होने पर भी कोई सुनबाई नहीं हुई। नगरपालिका मे नाली का आवेदन गली वासियो ने कई बार दिया है लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही। लोगों का कहना है कि तब तक जेसीबी की मदद से पानी की निकासी तो करवाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें