शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या की महिला शक्ति द्वारा त्रतीय कोवैक्सीन द्वितीय डोज कैम्प का आयोजन कल दिनांक 3 जुलाई को मातुश्री पैलेस मे लगाया जाएगा। आम जनता से अपील है कि कोवेक्सीन वैक्सीनेशन का सेकिंड डोज लगवाकर अधिक से अधिक लाभ लेने का कष्ट करे। यह जानकारी शाखा महिला संयोजक श्रीमति शिखा बंसल व प्रचार सचिव नीरज जैन ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें