श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र तीर्थोदय गोलाकोट,खनियाधाना (म.प्र.)
(शिक्षाविद निर्भय गौड़ की रिपोर्ट)
खनियाधाना। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र तीर्थोदय गोलाकोट जी, गोल आकार पहाड़ी पर बना हुआ है, इसलिए इस मंदिर को गोलाकोट जी कहा जाता है। यह मंदिर खनियाधाना से 8 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में बुंदेलखंड विंध्याचल पंच पर्वतों के मध्य स्थित है। श्री तीर्थोदय गोलाकोट मंदिर जैन समाज के लिए अतिविशिष्ट स्थान रखता है। यही कारण है कि यहां जैन मुनियों और संतों का आवागमन लगा रहता है। चातुर्मास के दौरान भी हमारे पूज्य संतों ने इस पावन धरा को पवित्र किया है। तलहटी से 264 सीढ़ियां चढ़ने के उपरांत गोलाकोट मंदिर जी पहुंचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें