शिवपुरी। तीसरी लहर के हंगामे के बीच मंगलवार को कर्नाटक से शहर के वार्ड 31 में कोरोना की एंट्री हो गई है। यहां दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं जिससे सनसनी फैल गई है। यह एक दिन पहले कर्नाटक से नगर में आये हैं। बीते रोज करैरा में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था जिसे लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाने की बात कही थी और आज से ही अस्थाई जेल बनाने के साथ-साथ कोरोना के नियमों का पालन न करने वाले दुकानों को सील कर देने का निर्देश दिया था इसी बीच आज शहर के वार्ड 31 में एक पति पत्नी पॉजिटिव आ गए हैं। बताया जा रहा है कि विनोद श्रीवास्तव एवम रामकली श्रीवास्तव दोनों हुबली कर्नाटक गए थे जहां से 1 दिन पहले ही लौटे हैं और लक्षण नजर आए तो उन्होंने टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य महकमे की टीम वार्ड 31 रवाना हो गई है।
आप भी सम्भल जाइए, लगाइए मास्क
बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है यह भी पीक पर पहुंचने में कुछ समय लगेगा यानी कि साफ है कि जो भी लापरवाही करेगा वह कोरोना की चपेट में आ सकता है। इसलिए आप भी मास्क लगाइए और भीड़ भाड़ में जाने से बचिये। सैनिटइज करते रहिए जिससे आप कोरोना से बचे रह सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें