शिवपुरी। सिंध के तेवर तीखे बने हुए हैं। जिसके चलते आज सुबह अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम का जल स्तर 331.70 मीटर हो गया है। डेम प्रभारी इंजीनियर वीपी कौशिक ने पुष्टि की। नदी के तेवर जिस तरह बने हुए हैं और ऊपरी हिस्सो में बारिश हुई है उसे देखकर पचावली, भड़ोता, गोरा टीला पर लोगों और जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें