शिवपुरी। अटल सागर का जल स्तर 333 मीटर को पार गया है। सिंध नदी में पानी की आवक बनी रहते यह जल स्तर बढ़ता रहा। पचावली पुल को 24 घण्टे छूकर चली सिंध शनिवार शाम कुछ नरम पड़ी फिर भी नदी में आ रहे पानी से जल स्तर बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है। मड़ीखेड़ा अटल सागर डेम के प्रभारी इंजीनियर वीपी कौशिक ने बताया कि शाम को जल स्तर 333 मीटर दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें