भौंती। ग्राम के अति प्राचीन मंदिर श्री खररेश्वर धाम भौंती पर टीकाकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ टीकाकरण कराने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया भारी संख्या में लोगों ने टीके लगवाने के लिए टीकाकरण स्थान पर पहुंचे टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे लोगों में ग्राम भौंती हमीरपुरा टपरियन महोबा इमलिया यदि स्थानों से प्रथम एवं दुतीय डोज लगवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में लोग आए टीकाकरण स्थान पर 300 टीकों का स्लॉट था लेकिन लोगों में उत्साह देखते हुए उस टीकाकरण स्लॉट को बढ़ाकर ज्यादा कर दिया गया इससे उस स्थान पर कुल 365 टीके लगे टीकाकरण के कार्यक्रम का शुभारंभ धान के महंत परम आदरणीय रविंद्र पुरी जी महाराज द्वारा सभी स्वस्थ कर्मियों को माला पहनाकर किया गया इस अवसर पर टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रमोद कोहली श्रीमती उस ना मानो श्री पैर सिंह परिहार श्री मदन यह नाम कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता पूनम कोली ज्योति कोली तोमर यदि कोरोना वॉरियर्स के रूप में टीकाकरण करने के लिए उपस्थित रहे इस आयोजन के कार्यकर्ता मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता पुष्पेंद्र परिहार महामंत्री संतोष गुप्ता सुजीत लोधी कामेश तिवारी आदित्य नगरिया महेंद्र यादव इंदर लोधी सूर्यांश परमार शिवम गुप्ता मनोज पाल सुरेंद्र बाथम सुनील साहू रति राम प्रजापति आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें