दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी आगामी 4 जुलाई से 7 जुलाई तक मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के 7 जिलों के सघन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री सिंधिया दिल्ली से उदयपुर होते हुए नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन एवं देवास जिले के दौरे पर पधारेंगे, इस दौरान श्री सिंधिया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों व आयोजनों में सम्मिलित होंगे एवं अनेक स्वजनों के यहाँ शोक संवेदनाएं व्यक्त करने व सौजन्य मुलाकात करने पहुंचेंगे।7 जुलाई को अपने चार दिवसीय दौरे के समापन के पश्चात श्री सिंधिया इंदौर से हवाई मार्ग द्वारा नई दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें