शिवपुरी। कोरोना टीकाकरण के रूप में मानव अधिकारों के हित में कार्यरत सेवाभावी संगठन केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) के द्वारा आज 5 जुलाई को स्थानीय आर्शीवाद हॉस्पिटल फतेहपुरा रोड़ शिवपुरी पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां मुख्य रूप से इस शिविर की संयोजिका व केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट)प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन वालों के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर आज 5 जुलाई व 7 जुलाई को आर्शीवाद हास्पिटल में लगाया जा रहा है। जिसमें प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक यह शिविर लगेगा जिसमें संबंधित कोरोना वैक्सीनेशन वाले शिविर में आकर अपना कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए अपना टीकाकरण अवश्य कराऐं। यहां सुश्री इंदु जैन ने आमजन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया है कि बीमारी ना बन जाए मजबूरी, इसलिए टीकाकरण है जरूरी, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना कोरोना का टीका अवश्य लगवाऐं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें