शिवपुरी। नगर की सामाजिक संस्था 'रोटरी क्लब' ने 'इनरव्हील क्लब' के साथ मिलकर रविवार की सुबह पौधारोपण अभियान चलाया। बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान शिवपुरी क्लब परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी राजेश सिंह चंदेल थे उन्होंने भी पौधे लगाए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष जैन, सचिव सुशील गोयल के साथ-साथ इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेणु सांखला सचिव नीतू गोयल सहित बड़े पैमाने पर क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जो पौधे लगाए गए उनमें बरगद, पीपल, कदम और गुलमोहर के पौधे लगाए गए हैं। जैन ने बताया कि रोटरी क्लब का पौधारोपण अभियान अंकुर अभियान से प्रेरित है इसी क्रम में आज पौधारोपण आयोजित किया गया।
एसपी ने कहा एक पौधा जरूर लगाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चंदेल ने कहा कि आज पौधारोपण एक महती आवश्यकता बन गया है। आने वाले भविष्य में फिर से हमें पेड़ों की कमी महसूस ना हो इसलिए आज से ही हमें सोचना होगा कि किस तरह हम हरियाली फैला सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक न एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह पौधा ऐसे स्थान पर लगाया जाए जहां उसकी देखरेख की जा सके और जब तक वह खुद भूमि से पानी ग्रहण करने के योग्य ना हो जाए तब तक उसे लगातार पानी भी देते रहें। अगर हम एक-एक पौधा लगाने का दृढ़ निश्चय करेंगे तो आने वाले कल में हरियाली फैलने से कोई नहीं रोक सकता।
रोटरी अध्यक्ष आशीष बोले रक्तदान की तरह जरूरी पौधारोपण
रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि पौधारोपण रक्तदान के समान ही आवश्यक हो गया है। जिस तरह हम रक्तदान करके किसी की जान बचा सकते हैं। उसी तरह एक पौधा लगाकर हम कई लोगों का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही हमें छांव भी मिलती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने घर के बगीचे और खेत खलिहान में पौधारोपण करें जिससे आने वाले कल में चारों और हरियाली दिखाई दे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें