शिवपुरी। लोग जन्मदिन हो या शादी की साल गिरह तरह तरह से जश्न मनाते हैं लेकिन नगर के सेनेट्री व्यवसाई राजेश सिंघल इन दोनों ही मौकों पर रक्तदान करना नहीं भूलते। इस बार भी जब उनकी शादी की साल गिरह आई तो उन्होंने जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया।
दम्पत्ति करते रक्तदान

I salute Singhal ji
जवाब देंहटाएं