शिवपुरी। नगर के मुक्तिधाम के पास वाली पुलिया पर अक्सर रात को एक 6 फीट लम्बा विशालकाय मगरमच्छ नजर आता रहा। बीती रात किसी वाहन ने उसे बुरी तरह रौंद डाला। टी 1 पर दर्ज वन्यजीव मगरमच्छ के शरीर के कुछ ही हिस्से दुर्घटना में शेष बचे। शर्मनाक यह है कि वन टीम ने उस वाहन की तलाश तक नहीं कि जिसने मगरमच्छ को रौंदा। जबकि ईंट, रेत के भारीभरकम वाहन इसी इलाके से गुजरते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें