आर्शीवाद हॉस्पिटल में लगाया गया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
66 लोगों का हुआ कोरोना टीकाकरण
शिवपुरी। कोरोना टीकाकरण के रूप में मानव अधिकारों के हित में कार्यरत सेवाभावी संगठन केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) के द्वारा स्थानीय आर्शीवाद हॉस्पिटल फतेहपुरा रोड़ शिवपुरी पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से कार्यक्रम में एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, आर्शीवाद हॉस्पिटल के संचालक डॉ.कैलाश शर्मा लुकवासा आदि मौजूद रहे जिनका केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा सर्वप्रथम स्वागत किया गया तत्पश्चात अधिकारियों के इस कोरोना वैक्सीनेशन के आयोजन को लेकर अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में टीकाकरण के लिए कार्य करने वाली दो एएनएम सहित कार्यरत पटवारी अंजना पटवारी को भी यहां सम्मानित किया गया। इस टीकाकरण शिविर में आसपास के आधा सैकड़ा लोगों से अधिक लोगों ने इस वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया गया। इस दौरान केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन वालों के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसमें संस्था की ओर से मानवहित में यह पहल करते हुए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया ताकि अधिक से अधिक कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। इस अवसर पर सुश्री इंदु जैन ने आमजन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया कि बीमारी ना बन जाए मजबूरी, इसलिए टीकाकरण है जरूरी, जिसका प्रभाव रहा कि यहां दो सैकड़ा से अधिक लोग अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा हरवीर सिंह रघुवंशी, एड.विजय शर्मा, योगेन्द्र यादव आदि ने पहुंचकर इस वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन को लेकर केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन व उनकी टीम का स्वागत सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें