Responsive Ad Slot

Latest

latest

6 माह तक केवल स्तनपान कराएं शिशु को बलवान बनाएं: सीईओ एचपी वर्मा

शनिवार, 31 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
विश्व स्तनपान सप्ताह की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में 40 परिवारो के यहां 200 फलदार पौधे अंकुर अभियान के तहत लगाएं एवं उनको वायुदूत ऐप में अपलोड किया
शिवपुरी। हर साल एक अगस्त से लेकर सात अगस्त के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। स्तनपान के महत्व के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने के मकसद से यह सप्ताह मनाया जाता है। इसके साथ  रवि गोयल ने बताया कि आज विश्व के विख्यात उपन्यासकार एवम् कहानीकार मुंशी प्रेमचंद को उनकी  पुण्य तिथि पर याद किया एवम इस अवसर पर उनके द्वारा रची गोदान, पंच परमेश्वर , ईदगाह , कफन एवम् उनकी पंक्ति अन्याय में सहयोग देना अन्यान करने के ही समान है को याद किया और उनकी याद में फलदार पौधे लगाए ।उन्होंने बताया की  शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा महिला बाल विकास एवं ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मैं कोयला कॉलोनी ग्राम  में मुख्य कार्य पालन  अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी एच पी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें की एच पी वर्मा ने अपने मुख्य उद्बोधन में   कहां की 6 महीने तक केवल मां का दूध अपने शिशु को पिलाएं और अपने बच्चे को बलवान बनाएं।क्योंकि हम सभी जानते हैं कि मां का दूध शिशु को संक्रमण और कई तरह की बीमारियों से बचाता है।  स्तनपान मां का दूध बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। यह शिशुओं के पोषण के लिए बेहद जरूरी है। मां के दूध में कई तरह के पौषक तत्व होते हैं जो कि नवजात शिशुओं को कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं अंकुर अभियान के तहत पीपल का पौधा शंकर आदिवासी के घर पर रोपित किया और इसको बायतु एप में अपलोड किया उन्होंने समुदाय से अपील करी की इस प्रकार से आप बच्चे की देखभाल करते हैं उसको पालते हैं ठीक उसी प्रकार इन पौधों को भी पालें पोषित करें जिससे कि हमारा पर्यावरण फिर से हरा भरा हो जाए। उन्होने मुंशी प्रेमचंद को याद करते हुए उनकी हर कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है ऐसे महान उपन्यासकार ना कभी हुआ है ना कभी होगा। कार्यक्रम में डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा की अंकुर अभियान में सार्वजनिक जगह पर तो पौधे लगाए जा रहे हैं इसके साथ साथ आज कोयला कॉलोनी में 40 परिवारों के घर 200 पौधे रोहित करना एवम् इनको वायुदूत ऐप में अपलोड करना काफी सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि स्तनपान सप्ताह के लिए हमें तीन बातों का ध्यान रखना की जरूरत है पहली जन्म के तुरंत बाद पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात को अवश्य पिलाएं दूसरा 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं बच्चे को बलवान बनाएं और तीसरा 6 माह के बाद ऊपरी आहार के साथ साथ अर्ध ठोस आहार की शुरुआत करे  एवम् स्तनपान जारी रखें इससे कुपोषण को दूर कर सकते हैं। कार्यक्रम में कोयला कॉलोनी के 40 परिवार , पोषण सखी शारदा, पोषण सखी, डीपीओ देवेंद्र सुंद्रियाल, कार्यपालन यंत्री आर्यस राजीव पांडे, परियोजना अधिकारी डीआरडीए के के शर्मा, परियोजना अधिकारी मनरेगा गुप्ता, शक्ती शाली महिला संगठन के प्रमोद गोयल एवम् उनकी पूरी टीम, पर्यवेक्षक श्रीमती आशा दुबे, आंगनवाडीकार्यकर्ता अनीता जाटव, समुदाय के पुरूष , गर्भवती,  धात्री एवं किशोरी महिलाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129