दिल्ली। आज देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आग भडकी हुई है। दलील चाहे जो दे लीजिये लेकिन मेंहंगाई बढ़ने के पीछे बडी वजह यह भी है लेकिन जिन्हें इस दिशा में काम करना चाहिये यानि विपक्ष वह अपनी असल भूमिका में नहीं दिख रहा। महज खानापूर्ति कर विरोध जारी है। हमें एडवोकेट रमेश मिश्रा जी ने एक वायरल वीडियो उपलब्ध करवाया है। यह दुर्लभ वीडियो तब का है जब 1973 में पेट्रोल के दाम सिर्फ 7 पैसे बढ़े थे तो अटल बिहारी जी ने विरोध जताते हुए संसद तक बैलगाड़ी पर सवारी की थी। लोगों का कहना है कि आज तो शायद विपक्ष भी अपनी भूमिका भूल गया है। आप भी देखिये बैलगाड़ी पर सवार देश के अग्रणी और बजनदार नेता अटल जी को।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें